coronavirus: कोरोना की देसी वैक्सीन पर दो-दो गुड न्यूज | भारत तेजी से आगे बढ़ रहा | corona vaccine
2020-07-28 5,411 Dailymotion
कोरोना की देसी वैक्सीन पर दो-दो गुड न्यूज हैं जहा कोरोना वायरस की वैक्सीन Covaxin का ट्रायल भुवनेश्वर में भी शुरू हो गया है। वहीं कोरोना के लिए बीसीजी टीका (BCG Vaccine for Corona) कितना असरदार है, उसपर रिसर्च तीसरे फेज में पहुंच गई है।